ऑनलाइन डांस बेटल में नवोदित कलाकार इशिका जैन प्रथम
- Rajesh Jain
- Jul 19, 2020
- 2 min read

ब्याबर,19 जुलाई। राजस्थानी फिल्मों की उभरती नायिका व ख्यातनाम मॉडल वंशिका जैन ने डांस बेटल शीर्षक से देश भर में एक जबरदस्त आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस प्रतियोगिता में देश भर से अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का जोरदार परिचय दिया। फ़िल्म निर्माता व निदेशक संदीप ममता जैन ने बताया की देश भर में आयोजित इस अनोखी डांस बेटल कम्पीटिशन में 28 संभागियों ने अपनी ख़ास प्रतिभा का लोहा मनवाया।
ममता जैन के अनुसार गत 20 जून से शुरू हुई इस अनोखी डांस बेटल प्रतियोगिता को देश के हजारों लोगों ने लाइक कर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम का संचालन देश के जाने माने मंच संचालक आमिर राजा ने अपनी चिरपरिचित शैली में किया श्री राजा व निर्णायक इशांत कुमावत ने बताया कि ब्याबर की नवोदित अदाकारा इशिका जैन प्रथम,प्रेरणा तातेड़ को दुसरे व दिव्या टोरानी को तीसरे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगीयो के रूप में नवाजा गया।
फ़िल्म अंजू व मंजू की निर्माता समाज सेविका ममता जैन के अनुसार इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वाह किया सर्व श्री कुंदन सिंह,कुमार गौतम,वासुदेव सिंह,इशांत कुमावत,क्षतीज कुमार, वंशिका जैन, पुनीत गोयल व ममता गुप्ता थे।
विदित रहे कि ब्याबर शहर की बेटी राजस्थानी फिल्मों की उभरती अदाकारा व मॉडल वंशिका जैन को नायिका के तौर पर लेकर एक मनोरंजक व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने के तहत फ़िल्म अंजू व मंजू का निर्माण नगर के समाज सेवी संदीप व ममता जैन कर रहे है।श्री जैन के अनुसार 15 अगस्त से इस साफ सुथरी व मनोरंजन से भरपूर फ़िल्म को नगर के उभरते कलाकारों के साथ लगभग फ़िल्म की 60 फीसदी शूटिंग की कार्यवाही को नए आयाम देकर 14 फरवरी 2021 तक इस फ़िल्म को पूरा कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
*प्रकाश जैन,वरिष्ठ पत्रकार*























































































Comments