top of page

कोचिंग छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान


ree

कोटा 22 अप्रेल। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में रहकर एलन से मेडिकल की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा ने मंगलवार देर रात मानसिक तनाव के चलते हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गंगापुर नसियाजी कॉलोनी निवासी रीवा मीणा (18) पुत्री धवरमाल मीणा विगत 2 साल से कोटा के लैंड मार्क की सिटी ओम रेजिडेंसी चंबल बिहार में रहकर पीएमटी की तैयारी कर रही थी। कोरोना संक्रमण के कारण शहर में लॉगडाउन होने से कोचिंग संस्थानों में परीक्षा रद्द होने के कारण कोचिंग छात्रा अपने भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में चल रही थी। जिसके चलते छात्रा ने देर रात को अपने हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे पर फांसी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। रात को जब गार्ड    चेक करने कमरे के पास पहुंचा तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी हॉस्टल संचालक को दी, जिस पर हॉस्टल संचालक ने कुन्हाड़ी थाने में फोन कर मामले से अवगत करवाया। एएसआई घमंडी लाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और छात्रा को फंदे से नीचे उतार कर उसे एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे यहां ड्यूटी डॉक्टरों ने कोचिंग छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को फोन पर दी तथा शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। सुबह परिजनों की कोटा पहुंचने के बाद पुलिस ने  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण परिजन फोन पर लगातार छात्रा से संपर्क में थे। इस दौरान परिजनों ने छात्रा को घर वापस लौट आने के लिए भी कहा लेकिन वह अपनी परीक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित थी। मृतका के कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिलने से मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page