कोचिंग विद्यार्थी राजस्थान के विभिन्न जिलों में 24 व 25 अप्रैल को रवाना होंगे
- anwar hassan

- Apr 23, 2020
- 1 min read

कोटा। जिला प्रशासन ने कोटा में अध्ययनरत राजस्थान के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों को लॉकडाउन अवधि में उनके घरों तक पहुंचाने के लिये के लिए बसों की व्यवस्था की है। जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के विद्यार्थी 24 व 25 अप्रैल को कोटा से गंतव्य के लिये रवाना होंगे। इसके तहत 24 अप्रैल शुक्रवार को सायं 6 बजे बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर के लिए बसें रवाना होंगी। शुक्रवार को ही शाम 7 बजे जोधपुर, सिरोही, झुंझुनू, चुरू और जालौर के लिए बसें जाएंगी तथा रात 8 बजे बांसवाड़ा, धौलपुर, पाली, नागौर, डूंगरपुर, सीकर, अलवर और भरतपुर के लिए बसें रवाना होंगी। उन्होंने बताया कि इसी दिन रात 9 बजे करौली, राजसमंद, जयपुर, दौसा, प्रतापगढ़ और उदयपुर के लिए भी विद्यार्थी बसों से रवाना किये जायेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि 25 अप्रैल को प्रात: 10 बजे सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और अजमेर के लिए बसें रवाना होगीं। इन बसों का ठहराव जवाहर नगर, कुन्हाड़ी, झालावाड रोड पर होटल कंट्री इन के पास रहेगा। उन्होंने राजस्थान के विभिन्न जिलों के कोटा में अध्ययनरत तथा कोचिंग ले रहे ऐसे विद्यार्थियों को जो अपने घर जाना चाहते हैं, वे अपने कोचिंग संस्थानों से सम्पर्क कर निर्धारित तिथि व समय पर निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर बसों में अपनी सीट सुनिश्चित कर लें।























































































Comments