कोचिंग सिटी कोटा में फिर फूटा कोरोना बम 19 नए पॉजिटिव मिले
- pradeep jain

- Apr 15, 2020
- 1 min read

कोटा । देश न्यूज़।
कोचिंग सिटी कोटा में दोपहर में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 19 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं यह सभी पुराने कोटा के चंद्र घटा इलाके के पाए गए हैं। इन नए 19 पॉजिटिव के साथ अब कोटा में कोरोना पोजिटिव के 83की संख्या हो गई है।
आज पॉजिटिव पुरुष 24 वर्ष, 18 वर्ष, 22 वर्ष, 25 वर्ष, 18 वर्ष, 32 वर्ष, 34 वर्ष, 18 वर्ष, 45 वर्ष, 43 वर्ष, 28 वर्ष एवं 24 वर्ष तथा महिलाओं में 21 वर्ष, 24 वर्ष, 30 वर्ष, 19 वर्ष, एवं 18 वर्ष कि पाई गई है।
इस प्रकार समस्त पॉजिटिव की आयु 45 वर्ष से कम है।
इस प्रकार पिछले 24 घंटे में कोटा में 33 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन के लिए यह एक सर दर्द है वही यह संतुष्टि भी है अभी तक यह क्षेत्र विशेष में ही सीमित है यह अभी कोटा के नए इलाकों में नहीं फैला है।
Females -21 Yr, 24 yr, 30 Yr, 19 yr and 18 y
All from Chandraghata
Total 8























































































Comments