top of page

कुछ उपयोगी जानकारी


ree

♦️जय जिनेन्द्र और नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !


उपयोगी जानकारी


❇️ * डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख आबादी पर सबसे कम मामले हैं । *


❇️ * स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब 4.4 लाख, संक्रमितों और ठीक होने वालों की संख्या का अंतर 1.8 लाख से अधिक। *


❇️ * आईसीएमआर: पिछले 24 घंटे में 2.41+ लाख नमूनों की जांच की गई, कुल परीक्षणों की संख्या 1.02 करोड़ के पार। *


❇️ * फिल्म निर्माण शुरू करने को लेकर सरकार जल्द ही एसओपी की घोषणा करेगी, ताकि फिल्म निर्माण में फिर से तेजी लाई जा सके। *


❇️ * सीबीएसई ने छात्रों को दी बड़ी राहत, कक्षा 9वीं से 12वीं का सिलेबस घटाया गया। *


❇️ * एमएचआरडी: यूजीसी और स्वयं के द्वारा "इंटरनेशनल बिजनेस" में मुफ्त ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है। विजिट करें: http://bit.ly/CJACourse *


❇️ * विश्व बैंक ने गंगा के कायाकल्प हेतु ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ में आवश्‍यक सहयोग बढ़ाने के लिए 400 मिलियन डॉलर प्रदान किए। *


❇️ * विभिन्न राज्यों के 2.75 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में 11 अप्रैल से 6 जुलाई 2020 तक टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया। *


❇️ * बिना मास्क/फेस कवर पहने घर से बाहर न निकलें।



8 जुलाई 2020, देश विदेश की 10 विशेष और रोचक खबरें जो शायद आपकी नज़र में नहीं आई होगी, साथ ही इस दिन के इतिहास की कुछ जानकारी।


*🔹1)लखनऊ में स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एक 22 साल की गर्भवती महिला ने सोमवार को कोरोना जांच के लिए लगी लाइन में ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया। यह महिला प्रसव पीड़ा के साथ ही अस्पताल पहुंची, पर वह कतार में मुश्किल से ही खड़ी हो पा रही थी और इस दौरान जब उसकी एमनियोटिक थैली फट गई, तो वह गिर पड़ी और बच्चे को वहीं जन्म दे दिया। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने महिला सहित बच्चे को एक वार्ड में शिफ्ट करा दिया।*


*🔹2)बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से मध्य प्रदेश के इंदौर में मकानों में फर्श लगाने का काम करने वाला 20 साल का मजदूर अपने मोबाइल फोन पर इस बहुचर्चितत मामले को लेकर अनचाही कॉल्स की बाढ़ से बुरी तरह परेशान है। सुशांत सिंह पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के नाम से बनाया गया एक फेसबुक पेज है, जिस पर इस मजदूर का मोबाइल नंबर डाला हुआ है। मजदूर के मोबाइल फोन पर हर रोज कई कॉल्स आ रही हैं। कुछ लोग कॉल के दौरान मजदूर का परिचय जानने के बाद फोन काट देते हैं, जबकि कुछ कॉलर फोन उठाते ही राजपूत की आत्महत्या को लेकर अपने गम और गुस्से का इजहार करने लगते हैं।*


*🔹3)केरल के पत्तनमतिट्ठा शहर में 47 साल का एक व्यक्ति home quarantine के नियमों को तोड़कर सड़क पर घूम रहा था। उसने मुंह पर मास्क भी नहीं पहना था। 3 जुलाई को ये विशेष विमान से विदेश से लौटा था और इसे home quarantine में रहना था। ये अपनी पत्नी से झगड़ा कर घर से बाहर निकल गया था। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन ये शख्स उनके चंगुल से भाग निकला। करीब आधे घण्टे के ड्रामे के बाद उसे धर दबोचा गया। बीच सड़क पर ही उसे स्ट्रेचर से बांधकर ले जाया गया।*


*🔹4)कर्नाटक में करीब 110 दवाई की दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. इन दुकानों ने बुखार और सर्दी की दवाई ले जा रहे लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं रखा था. दरअसल, राज्य सरकार की ओर से आदेश दिया गया था कि हर मेडिकल स्टोर को ऐसे लोगों का रिकॉर्ड रखना है जो बुखार और ठंड लगने की दवाई ले जा रहे हैं. ताकि अगर उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण हो तो जांच की जा सके.*


*🔹5)राजधानी दिल्ली में एक आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला स्टाफ को सैलरी तो नहीं मिली, सैलरी के बदले स्पा की मालकिन ने स्टाफ पर अपने कुत्ते को छोड़ दिया. कुत्ते ने महिला को कई जगह काट लिया. उसके दो दांत तक टूट गए. दिल्ली पुलिस में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.*


*🔹6)राजस्थान में जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक निजी स्कूल फीस नहीं वसूल सकेंगे। राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण निजी विद्यालयों को 30 जून तक 3 महीने की स्कूल फीस स्थगित करने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश को वर्तमान में स्कूल खुलने तक आगे बढ़ाया जा रहा है।*


*🔹7)देश में जहां 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा हुई है वहीं कोरोना से लड़ रहें और लाखों लोगों को नवजीवन देने वाले डॉक्टर और नर्सों को कई जगह वेतन तक नहीं मिल रहा है। वेतन के भुगतान में देरी के खिलाफ नोर्थ एमसीडी के हिंदू राव अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की हड़ताल के सप्ताह भर बाद, नगर निगम के कस्तूरबा अस्पताल में नर्सों ने सोमवार को दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। हॉस्पिटल में नर्स संघ के अध्यक्ष बी एल शर्मा ने कहा कि उन्हें आखिरी बार वेतन मार्च में मिला था, जिसका भुगतान भी मई में किया गया था। अगर हमें वेतन नहीं मिल रहा तो क्यों अपनी जिंदगी खतरे में डालें?उन्होंने कहा अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, राशन खरीदने के लिए भी पैसे खत्म हो रहे हैं।*


*🔹8)निजी रेलगाड़ियां चलने के बाद जहां यात्रियों को कम समय की यात्रा के साथ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी वहीं उसमें एयरलाइन की तरह यात्रियों को पसंदीदा सीट, सामान और यात्रा के दौरान सेवाओं के लिये अलग से भुगतान करना पड़ सकता है।यात्रा के दौरान सेवाओं जैसे खान-पान, बिछाने के लिए चादरें, वाई-फाई, लोअर सीट आदि के लिये अलग से भुगतान करना होगा।*


*🔹9)कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में इस महानगर में कोरेाना वायरस से जितने लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें 85 फीसदी ऐसे हैं जो पढ़े-लिखे हैं और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, अपार्टमेंट या पक्के मकानों में रहते हैं जबकि 15 फीसद झुग्गी बस्ती इलाके से हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि पढ़े-लिखे और जिम्मेदार लोगों से इस वायरस के प्रसार को रोकने की योजना को लागू करने में प्रशासन की मदद की उम्मीद की जाती है लेकिन उसके विपरीत वे सहयोग नहीं कर रहे हैं।*


*🔹10)हर देश या प्रांत में रहने के कुछ न कुछ कायदे हैं, पासपोर्ट या कोई पहचान पत्र या कोई और कानूनी शर्त पूरी करनी होती है. वहीं दुनिया का एक हिस्सा ऐसा भी है जहां रहने के लिए एक सर्जरी से गुजरना होता है, वो है अपेंडिक्स हटाने की सर्जरी. अंटार्कटिका के गांव विलेस लास एस्ट्रेलास में लंबे समय तक रहने की इच्छा रखने वालों के लिए यही शर्त होती है कि उन्हें अपने अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाना होगा क्योंकि यहां से सबसे करीब का अस्पताल लगभग 1000 किलोमीटर दूर है, ऐसे में अगर देर-सबेर किसी को अपेंडिक्स का दर्द उठ जाए तो जान जाने का डर रहता है.*


🔸8 जुलाई को घटी कुछ ऐतिहासिक घटनाएं


▪️1497: समंदर के रास्‍ते 170 लोगों के दल के साथ भारत पहुंचने के लिए आज ही के दिन वास्‍को डी गामा यूरोप से रवाना हुए देश में पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु का जन्म हुआ।*दल के साथ भारत पहुंचने के लिए आज ही के दिन वास्‍को डी गामा यूरोप से रवाना हुए देश में पश्चिम बंगाल में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु का जन्म हुआ।*


*▪️2007: देश के 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह का निधन हुआ था.


 
 
 

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page