कुछ जिलों में ओलावृष्टि तो कुछ जिले बारिश की बूंदों से भीगे
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 2 min read

जयपुर, 25 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में शनिवार दोपहर बाद मौसम यकायक बदल गया। सूर्यताप की तीखी किरणें बादलों के आगोश में छिप गई और कई जिलों में ओलावृष्टि तो कुछ जिलों में बारिश हुई। प्रदेश के अजमेर, नागौर और उदयपुर में ओलावृष्टि हुई, तो सीकर, झुंझुनूं, पाली, बाड़मेर, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा सहित कई जगहों पर तेज हवा के साथ बरसात हुई। जयपुर के आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट आ गई। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक प्रदेश में कई स्थानों पर इस तरह के बदलाव की चेतावनी दी है। प्रदेश के अजमेर और नागौर में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। नागौर के कुछ क्षेत्रों में तेज धूलभरी हवा चलने के बाद बरसात हुई और ओले गिरे। खेतों व मकानों की छतों पर ओलों की चादर बिछ गई। पादूकला में तेज हवा के साथ टीन टप्पर उड़ गए व बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले के मांडल, पालड़ी, गोठड़ा, छाबा की ढाणी में चारों तरफ खेत- खलिहानों व रास्तों, मकानों की छतों पर ओलों का ढेर लग गया। अजमेर शहर सहित जिले के कई इलाकों में अंधड़ संग बारिश और ओलावृष्टि हुई। बरसात और ओलावृष्टि के चलते अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, पीसांगन, मांगलियावास, गगवाना, घूघरा और आस-पास के इलाकों में हल्की ठंडक रही। उदयपुर में कई जगहों पर ओले गिरे। जिले के मावली, धरियावद, गींगला, मेवल, सिंदू, लूणदा, वल्लभनगर, भटेवर, गोटिपा, पुरियाखेड़ी, तारावट, मोरजाई, धमाणिया आदि क्षेत्रों में तेज रफ्तार के हवा के साथ बारिश हुई व कई जगहों पर ओले गिरे। शेखावाटी में बीती रात से कई स्थानों पर बारिश का दौर चला। सीकर में सुबह से बादल छाए रहे। रुक-रुक कर हल्की फुहारों के कई दौर चले। राजसमंद के नाथद्वारा, कुंभलगढ़ आदि क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। पाली में देर शाम अचानक मौसम बदला और करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे सडक़ों व नालों में पानी बह निकला। प्रतापगढ़ में शाम को अचानक मौसम बदला। जिला मुख्यालय सहित कई जगहों पर तेज बारिश हुई। बालोतरा उपखण्ड में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। ग्रामीण क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे।























































































Comments