कोटा - अब मोखापाड़ा में मिली कोरोना पॉजिटिव
- anwar hassan

- Apr 20, 2020
- 2 min read

कोटा। देश न्यूज़। कोटा शहर में कोरोना धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। तेल घर, मकबरा, चंद्र घटा से होता हुआ बजाज खाने के बाद आज सुबह अनंतपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। अब ताजा अपडेट के बाद कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोखापाड़ा में एक महिला और कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। कैथूनीपोल क्षेत्र के मोखापाड़ा में पानी की टंकी के पास आज एक महिला का कोरोना पोजिटिव आन क्षेत्र में अच्छे संकेत नहीं है। इस महिला का पति होमगार्ड में जवान है ओर किराने की दुकान भी संचालित करता है। दुकान को दोनों पति पत्नी संभालते है। होमगार्ड पति इन दिनों अलग-अलग जगह ड्यूटी पर भी जाता रहा है। महिला घर पर ही किराने की दुकान पर बैठती हैं। मार्केट से किराने का सामान लाने का काम इस महिला का होमगार्ड पति करता है।
इस चुनोती में तलाशनी पड़ेगी कोरोना की चेन
- किराने की दुकान से किन किन परिवारों ने सामान खरीदे?
- कोन-कोन लोग गुटखा आदि लेते थे?
- इस मोहल्ले जब सब्जी/दूध/फल फ्रूट बेचने के ठेले/बाइक भी इधर आये होंगे तो उनसे भी इन्होंने खरीददारी की होगी। और करेंसी का लेन देन भी हुआ। WHO भी मानता है कि करेंसी पर कम से कम 3 घंटे तक कोरोना वायरस जिंदा रहता है। यानी सब्जी ठेले वालो ने या दूध वाले ने अगर इस महिला को सब्जी/दूध आदि दी और नोट लिए ओर आगे फिर किसी ओर ग्राहक को वही नोट दिए भी होंगे। खुद के घर भी गए होंगे। क्योंकि ज्यादातर दुध ओर सब्जी विक्रेताओं के पास सेनिटाइजर तो होता ही नही है। न इनका कोई रिकॉर्ड है कि कौन कहा से आ रहा है।
ऐसे में प्रशासन के समक्ष यह भी जटिल चुनोती रहेगी कि इस क्षेत्र में कौन कौन सब्जी/दूध आदि बेचने आते थे?
- महिला का पति किराने का सामान लेने के लिए होलसेल दुकान पर भी गया होगा वहां भी करेंसी दी होगी।
-कुल मिलाकर जब सरकार प्रशासन बार-बार कह रहे है कि लोकडाउन की गाइडलाइन की हर व्यक्ति पालना करें। लेकिन फिर भी कुछ लोग जानबूझकर लापरवाही बरत रहे हैं। डर है शहर में फिर एक नया हॉटस्पॉट ना बन जाए।























































































Comments