कोटा के कुन्हाडी़ में रह रहा कोचिंग छात्र भरतपुर में पॉजिटिव पाया गया हॉस्टल सीज
- pradeep jain

- Apr 17, 2020
- 1 min read
कोटा। कोटा में कोचिंग कर रहा छात्र कुन्हाड़ी में रह रहा था यह छात्र जब भरतपुर पहुंचा तो वहां पर हुई जांच में वह पॉजिटिव पाया गया जिला कलेक्टर भरतपुर में कोटा प्रशासन को पत्र लिखकर इस बात की सूचना दी है और उससे संपर्क में आए हुए व्यक्तियों एवं छात्रों की जांच कराने की सलाह दी है।
उक्त छात्र कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित युवराज रेजीडेंसी में अपने भाई के साथ रह रहा था उसके भाई की की जांच में भाई नेगेटिव पाया गया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।
यह छात्र कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने उक्त हॉस्टल को सीज कर दिया है।
























































































Comments