कोटा के भीम मंडी क्षेत्र में 8 अप्रैल तक कर्फ्यू जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित
- pradeep jain

- Apr 5, 2020
- 1 min read

कोटा ।देश न्यूज़।
कोटा जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने आज एक आदेश जारी कर भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के 1 किलोमीटर के क्षेत्र को जीरो मोबिलीटी क्षेत्र घोषित कर दिया है।
कलेक्टर ने धारा 144 के तहत एक आदेश जारी कर यह कहा है कि कोरोना के संक्रमण के इस क्षेत्र में फैलने की आशंका को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
*कोटा में नही कोई कोरोना पॉजिटिव*
*80 सेंपल की जांच भी आई नेगेटिव
जिले में रविवार को भी किसी के कोरोना वायरस पॉजिटिव की रिपोर्ट नही आई है। सभी 80 सेंपल जांच में नेगेटिव निकले।
सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि रविवार को 81 सेंपल जांच के लिए लेब भेजे गए थे जिनमे से एक सेंपल रिजेक्ट हुआ है। अब तक 336 नमूने जांच में निगेटिव पाए गए है। उन्होने बताया कि रविवार को जिले में 129259 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें घर-घर सर्वें के 125237 और ओपीडी में देखे गए 3795 मरीज भी शामिल हैं। इसे मिलाकर अब तक कुल 1303707 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकि है। रविवार को 1332 व्यक्ति होम क्लवारंटाइन में रहे जबकि 45 जने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे।























































































Comments