कोटा ग्रामीण पुलिस का जवान आया कोरोना पॉजिटिव
- anwar hassan

- Apr 24, 2020
- 1 min read

कोटा देश न्यूज़। कोटा में कोरोना धीरे-धीरे पूरे जिले में फैलता जा रहा है। शहरी क्षेत्रों से निकलकर अब यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के खैराबाद चौकी में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। कॉस्टेबल की तबीयत खराब होने पर पुलिस प्रशासन ने उसकी जांच करायी। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया है। सूचना के मिलते ही पूरी पुलिस चौकी को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। कॉन्स्टेबल के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। ज्ञातव्य रहे कि पिछले दिनों ही कोटा में पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट में आ चुका है।























































































Comments