कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज में अब एक-दो दिन बाद से रोजाना होगी एक हजार सेंपलों की जांच
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

कोटा. न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में दो नई पीसीआर मशीन एक दो दिन में आ जाएगी, उसके बाद यहां एक हजार तक सेंपल की जांच एक बार में हो सकेगी। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी लैब की क्षमता को बढ़ाया जाएगा और यहां दो मशीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां 500 के करीब सेंपल जांच के लिए लगाए जा रहे हैं। दो पीसीआर मशीन लगाए जाने के बाद इसकी क्षमता बढ जाएगी और एक हजार तक सेंपल की जांच एक दिन में आ जाएगी। डॉ, सरदाना ने बताया की शुक्रवार को राज्य सरकार ने वीसी के माध्यम से इसकी अनुमति दे दी है। एक या दो दिन में पीसीआर मशीन आने की संभावना है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने जल्द अनुमति दी और इसे लगाने की बात कही। प्रिंसिपल ने बताया कि हमने 4 पीसीआर मशीनों का ऑर्डर किया था।























































































Comments