कोटा में 4 और पॉजिटिव मिले संख्या हुई 90
- pradeep jain

- Apr 17, 2020
- 1 min read

कोटा देश न्यूज।
आज सुबह प्रातः 9:00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इस प्रकार कोरोना पोजिटिवकी संख्या 90 हो गई है।
सभी पॉजिटिव पुराने कोटा शहर के मकबरा इलाके के मिले हैं।
पॉजिटिव में दो पुरुष एवं 2 महिलाएं हैं । पुरुषों की आयु 30 वर्ष एवं 20 वर्ष है महिलाओं की आयु 36 वर्ष एवं 17 वर्ष है।
यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है।
राजस्थान में संख्या 1104 हुई
राजस्थान में प्रातः 9:00 बजे तक कुल 1104 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रात 9:00 बजे तक कोरोना को पोजिटिव की संख्या में 28 की बढ़ोतरी हुई है।























































































Comments