कोटा में 8 नए पॉजिटिव
- pradeep jain

- May 5, 2020
- 1 min read
देश न्यूज़। कोटा. कोटा में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 220 तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 8 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं जिनमें से चार पुरुष और 4 महिलाएं रोगी हैं। इनमें से सात मामले इंदिरा मार्केट के हैं। जबकि एक मामला सिंधी कॉलोनी का है। वहीं मंगलवार सुबह एक मरीज की भी मौत हो गई इस मरीज को कल ही भर्ती करवाया गया था जसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
राजस्थान में 38 और पॉजिटिव आए हैं । जिसमें जयपुर मैं 14 कोटा में 8 चित्त्तोड़ में नो टोंक में दो भरतपुर में एक जोधपुर में चार पॉजिटिव और आए हैं।
राज्य की पूरी सूची इस प्रकार है
























































































Comments