कोटा में एक और पुलिसकर्मी संक्रमित पॉजिटिव पेशेंट 152 हुए
- pradeep jain

- Apr 26, 2020
- 1 min read

कोटा देश न्यूज़।
कोटा में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है आज सुबह 9:00 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार 3 पॉजिटिव पेशेंट और सामने आए हैं जिसमें से कैथूनीपोल थाने का एक कांस्टेबल भी शामिल है याद रहे कि पहले इसी थाने का एक और कांस्टेबल पॉजिटिव मिल चुका है इसके अलावा मकबरा थाने के भी हेड कांस्टेबल पॉजिटिव मिल चुके हैं दोनों थानों का पूरा स्टाफ कौन टाइम कर दिया गया है।
कोटा के नजदीक जिला झालावाड़ से भी एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।
राजस्थान में रात 9:00 बजे तक 58 नए पॉजिटिव सामने आए हैं जिसमें से अजमेर से 11 जोधपुर से 15 हनुमानगढ़ से जयपुर से 7 एवं नागौर से 20 पॉजिटिव आए हैं।
राज्य में इस प्रकार पॉजिटिव की संख्या 2141 हो गई है।
[4/26, 9:44 AM] Pradeep jain: [4/26, 9:14 AM] +91 97850 60000: Breaking kota ~
आज फिर 3 और पॉजिटिव पेशेंट मिले
कैथूनीपोल थाने का एक और कांस्टेबल मिला पॉजिटिव
पहले भी इसी थाने का एक कांस्टेबल मिल चुका है पॉजिटिव
कोटा में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स का आंकड़ा हुआ 152























































































Comments