कोटा में कोरोना के 18 नए संक्रमित आए 13 सिर्फ सुकेत की निर्माण कंपनी के
- pradeep jain

- Apr 24, 2020
- 1 min read
कोटा देश न्यूज़।
आज प्रातः जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोटा में अट्ठारह नए मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं।
इसमें से सुकेत की निर्माण कंपनी के 13 व्यक्ति हैं जिनकी आयु 23 से 51 वर्ष की है।
नगर निगम के दो सफाई कर्मी जिनकी आयु 35 एवं 37 वर्ष की है वह भी संक्रमित पाए गए हैं
नई कोटा के सुभाष नगर क्षेत्र के 32 वर्षीय पुरुष को कोरोना पोजिटिव निकला है।
60 वर्षीय शिवपुरा निवासी महिला भी एवं चिता से 26 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है इस प्रकार प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक कोटा में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 140 हो गए हैं।























































































Comments