कोटा में कोरोना का कहर जारी संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक हुई
- pradeep jain

- May 1, 2020
- 1 min read

कोटा देश न्यूज़।
कोटा में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह 7 नए केस आने के साथ ही आंकड़ा 204 तक पहुंच गया। नए केस में 3 साल की बच्ची भी है। इनमें दो मामले छावनी, 2 मामले कैरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी और अन्य टिंबर मार्केट के हैं। करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी को कारंटाइंड सेंटर बनाया गया है यहां पर भर्ती संदिग्ध मरीजो में से 2 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है।























































































Comments