कोटा में कोरोना वायरस के बीच शिशु गृह के पालने में अज्ञात जना छोड़ गया 2 माह का शिशु
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

कोटा। कोटा में फैले कोरोना वायरस के बीच करणी नगर शिशु गृह के पालने में एक अज्ञात जना 2 माह का शिशु छोड़ गया। पालने में शिशु छोडऩे के बाद अलार्म बजने पर करणी नगर शिशु गृह की केयरटेकर मेघा ने दूरभाष पर मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। इस पर बालिका को करणी नगर शिशु गृह में अस्थाई आश्रय दिया। बाल कल्याण समिति सदस्य विमलचंद जैन व आबिद अब्बासी मौके पर पहुंचे और बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। अब्बासी ने बालिका का मेडिकल चेकअप करवाकर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए गए।























































































Comments