top of page

कोटा में कोरोना से चौथी मौत, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव


ree

कोटा। एमबीएस के मेडिसिन आईसीयू में मकबरा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की शनिवार को मौत हो गई । इसके बाद अब एमबीएस अस्पताल में हलचल तेज हो गई है। आनन फानन में 8 रेजिडेंट डॉक्टर व अन्य 32 स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है। चौंकाने वाली बात रही की मृतक शुरुआती जांच में नेगिटिव आया था लेकिन आज दोपहर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को तीन दिन पहले डायलिसिस के लिए नए अस्पताल से एमबीएस में शिफ्ट किया था। कोटा में अब कोरोमा से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4 हो गया है। कैथूनीपोल थाने में कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव-इससे पहले कैथूनीपोल थाने के कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। ऐसे में पुलिस विभाग ने आनन-फानन में पूरे थाने को ही क्वारेंटाइन कर दिया है। पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण पाए के बाद चिकित्सा विभाग ने उसकी जांच की थी। जांच के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने सतर्कता के तौर पर कैथूनीपोल थाने में थानाधिकारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन किया है। पूरा थाना बदला-मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने थानाधिकारी संदीप विश्नोई समेत थाने में तैनात 34 पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों समेत कुल 44 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन करने के आदेश दिए। पूरे थाने को सेनेटाइज करवाया गया। थाने में निरीक्षक के पद पर राजेंद्र कुमार कविया को तैनात किया गया। इसके अलावा थाने के जाब्ते के स्थान पर अन्य जाब्ता लगाया जा रहा है। फ्लेग मार्च निकाला -कैथूनीपोलके कांस्टेबल की जांच पॉजिटिव आने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्ख्यालय राजेश मील समेत पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र मैं फ्फ्फ्लैग मार्च कर लोगों के घरों में रहने व लॉक डाउन की अपील की।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page