कोटा में कोरोना से तीसरी मौत, संक्रमितों की संख्या 106 हुई अनंतपुरा में बुजुर्ग महिला की मौत
- anwar hassan

- Apr 21, 2020
- 2 min read

कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा। सोमवार को वायरस एपी सेंटर से बाहर निकल गया। वायरस भीमगंजमंडी से होता हुआ अनंतपुरा तक 14 दिन में 15 किमी का सफर कर चुका है। बिजौलिया निवासी एक बुजुर्ग महिला की सोमवार को सुबह एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी में मौत हो गई। मौत के बाद जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई। शाम को जारी रिपोर्ट में बुजुर्ग महिला की बेटी के परिवार के चार सदस्य भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए। कोटा में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन मौतें हो चुकी और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 पर पहुंच चुकी है।मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में कैथूनीपोल इलाके के मोखापाड़ा में एक 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई। उसकी रैंडम सैम्पलिंग ली गई थी। उसमें कोरोना की पुष्टी हुई। जबकि शाम को जारी रिपोर्ट में अनंतपुरा निवासी मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार के 18, 26 वर्षीय युवक, 26 साल की महिला तथा एक साल 6 माह की बालिका को कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। मृतक महिला संजय नगर में रह रही थी-सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया की निवासी हैं। 8 मार्च को संजय नगर में उसके भाई के यहां शादी समारोह में हिस्सा लेने आई थी। उसके बाद 18 मार्च को अनंतपुरा में रहने वाली उसकी बेटी के घर चली गई। उसे उसी दिन अचानक चक्कर आए, घबराहट आई, सांस में तकलीफ हुई। परिजन उन्हें एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जांच के बाद दूसरे दिन उसकी कोरोना की पुष्टी हुई। मोखापाड़ा पॉजिटिव महिला किराना दुकान संचालक-जानकारी के अनुसार, मोखापाड़ा में कोरोना पॉजीटिव मिली 35 वर्षीय महिला किराने की दुकान का संचालन करती है। उसका पति भी होमगार्ड में है। वह भी समय मिलने पर दुकान पर बैठता है। उनके ग्राहक भी चिंतित हैं। दोनों थानों क्षेत्रों में लगा जीरो मोबेलिटी -अनंतपुरा व कैथूनीपोल थाना क्षेत्रों में लगी जीरो मोबेलिटी। कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के मोखापाड़ा में रेशमा के मकान से 1 किमी तक की परीधी तथा अनंतपुरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गौरी के मकान से 1 किमी तक की परीधा के दायरे में जीरो मोबेलिटी लगा दी गई है।























































































Comments