कोटा में गर्भवती महिला पॉजिटिव, एक दर्जन डॉक्टर-स्टाफ क्वारंटाइन
- anwar hassan

- May 3, 2020
- 1 min read

कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंडाना की निवासी गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 207 हो गया है। महिला की नॉर्मल डिलेवरी कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई थी, महिला को 1 मई को भर्ती कराया गया था। चिकित्सा विभाग ने खतरे को देखते हुए अब एक दर्जन डॉक्टर व स्टाफ को क्वारेंटीन करने की तैयारी की है। वहीं एक 32 वर्षीय युवक भी संक्रमित मिला है, युवक का संबध सुकेत निर्माण कम्पनी से है। कोरोना के बीच राहत भरी खबर-कोरोना के कहर के बीच राहत की खबर सामने आई है। उपचार के बाद शनिवार को 23 रोगी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज हुए हैं। 5 पिड़ावा,9 चन्द्रघटा,3 बजाज खाना, 3 लाडपुरा,2 भीमगंजमंडी,1 संजय नगर निवासी मरीज को छुट्टी मिली है। अब तक कोटा में 70 रोगियों की छुट्टी हो चुकी है।























































































Comments