
कोटा में तीन और नए पॉजिटिव कुल संख्या 212 पहुंची
- pradeep jain

- May 4, 2020
- 2 min read
कोटा. कोटा में सोमवार सुबह 3 और नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कोटा में कुल आंकड़ा सोमवार सुबह तक 212 हो गया। नए आये केसेस में एक इंद्रा मार्केट और दो सुकेत के है। कोटा रेड जोन में शामिल है। वहीं रविवार को शहर में एक सब्जी विक्रेता के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। ऐसे में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में सब्जी बेच रहे सभी विक्रेताओं की स्क्रीनिंग कराने के लिए जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा से फोन पर बातचीत की। जिसके बाद कलेक्टर कसेरा ने यूआईटी के उप सचिव राजेश जोशी को निर्देश दिया है कि वह कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जो भी सब्जी बेचने वाले हैं, उनकी स्क्रीनिंग करवाएं। ऐसे में सोमवार को सुबह कर्फ्यू ग्रस्त एरिया के जो सब्जी वाले एंट्री प्वाइंट है। वहां पर सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर मेडिकल टीम भेजेंगे। जो कि सभी सब्जी वालों की स्क्रीनिंग करेगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे सुंदर धर्मशाला सब्जीमंडी पहुंचेगी। इसके बाद कैथूनीपोल और उसके बाद ज्वालातोप जाएंगी। स्क्रीनिंग में किसी भी फल-सब्जी विक्रेता में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे। उनको मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया जाएगा, जहां पर कोरोना टेस्ट होगा। कर्फ्यू एरिया में बिना स्क्रीनिंग के किसी भी विक्रेता को सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी।

कोटा. कोटा में सोमवार सुबह 3 और नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। कोटा में कुल आंकड़ा सोमवार सुबह तक 212 हो गया। नए आये केसेस में एक इंद्रा मार्केट और दो सुकेत के है। कोटा रेड जोन में शामिल है। वहीं रविवार को शहर में एक सब्जी विक्रेता के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। ऐसे में हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कर्फ्यू ग्रस्त एरिया में सब्जी बेच रहे सभी विक्रेताओं की स्क्रीनिंग कराने के लिए जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा से फोन पर बातचीत की। जिसके बाद कलेक्टर कसेरा ने यूआईटी के उप सचिव राजेश जोशी को निर्देश दिया है कि वह कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जो भी सब्जी बेचने वाले हैं, उनकी स्क्रीनिंग करवाएं। ऐसे में सोमवार को सुबह कर्फ्यू ग्रस्त एरिया के जो सब्जी वाले एंट्री प्वाइंट है। वहां पर सीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर मेडिकल टीम भेजेंगे। जो कि सभी सब्जी वालों की स्क्रीनिंग करेगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे सुंदर धर्मशाला सब्जीमंडी पहुंचेगी। इसके बाद कैथूनीपोल और उसके बाद ज्वालातोप जाएंगी। स्क्रीनिंग में किसी भी फल-सब्जी विक्रेता में कोरोना के लक्षण नजर आएंगे। उनको मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ले जाया जाएगा, जहां पर कोरोना टेस्ट होगा। कर्फ्यू एरिया में बिना स्क्रीनिंग के किसी भी विक्रेता को सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी।























































































Comments