कोटा में नए क्षेत्र में भी आया कोरोना केशवपुरा में पॉजिटिव मिला
- pradeep jain

- May 2, 2020
- 1 min read

देश न्यूज़।
कोटा. संक्रमण कोटा शहर में पैर पसारता जा रहा है। शहर में कोरोना संक्रमितों के मामले जहां रोज आ रहे हैं वहीं अलग-अलग स्थानों से भी संक्रमितों का आना जारी है। शहर में केशवपुरा से पॉजिटिव मरीज सामने आया है। केशवपुरा सेक्टर 7 निवासी 32 वर्षीय महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शहर में शनिवार सुबह तक कुल 205 मामले हो गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को ही सुबह 7 मामले एक साथ आए थे। शहर के तेल घर, मकबरा, कैथूनीपोल, टिंबर मार्केट, अनंतपुरा, छावनी,से पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है।
दो दिन पहले ही चली गई थी बूंदी
शहर में शनिवार सुबह पॉजिटिव आई महिला मूलत: बूंदी के नवजीवन कॉलोनी की रहने वाली थी। वह दो दिन पहले ही बूंदी गई थी। यहां से जाने से पहले उसका सैंपल लिया गया था जो कि पॉजिटिव आया है। जिसके बाद उसे कोटा में न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि वह रीट की तैयारी कर रही थी। केशवपुरा में वह केवल कुछ ही दिन रही थी। लॉकडाउन के लागू होने के बाद से वह श्रीनाथपुरम स्थित एक मल्टी में रह रही थी। इस बात का पता लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मल्टी में भी पहुंची है। वहां जांच की जा रही है। इधर, बूंदी में भी मेडिकल टीमें सक्रिय हो गई।























































































Comments