कोटा में पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया बिना अनुमति सवारी लाने वाला वाहन
- anwar hassan

- Apr 3, 2020
- 1 min read
कोटा। जिला कलक्टर कार्यालय से फिरोजाबाद के लिए 4 कोचिंग विद्यर्थियों को घर छोड़ने 2 अप्रेल को मोहम्मद वसीम का वाहन आरजे 20 यूए 1620 कोटा से रवाना हुआ था। वापसी में 3 अप्रेल को भरतपुर से बिना अनुमति 2 लोगों को बैठाकर लाता पकड़ा गया वाहन। रेलवे थाना की भदाना चैक पोस्ट पर 3 अप्रेल को अपरान्ह जांच के दौरान हैड कॉन्स्टेबल जनकसिह को वाहन चालक इमरान खान नही दे पाया संतोषजनक जवाब ।जिला कलक्टर ओम कसेरा के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की टीम ने सवारियों की स्क्रिनिग कर होम आइसोलेशन के लिए पाबन्द किया है तथा थानाधिकारी अभिषेक ने वाहन को सीज कर दिया गया है।























































































Comments