कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए यूपी सरकार ने भेजी 200 बसें
- anwar hassan

- Apr 17, 2020
- 2 min read

कोटा, 17 अप्रैल। कोटा में फंसे उत्?तरप्रदेश के हजारों कोचिंग छात्रों को वापस लाने के लिए आगरा से 200 बसेंं शुक्रवार को कोटा पहुंची। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कोचिंग छात्रों की पीड़ा को समझ कर अभिभावक की भूमिका अदा की। वैश्विक महामारी के रूप में पूरे देश में अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से राजस्थान में कोटा कोरोना पॉजिटिव मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। शैक्षणिक नगरी कोटा में कोरोना महामारी लोगो को अपनी चपेट में ले रही है। लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने से इसका आंकड़ा 92 तक पहुच चुका है। इसका असर कोटा में मेडिकल व् इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे कोचिंग छात्रों पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों को देखते हुए कोचिंग स्टूडेंट में भय व्याप्त हैं। शहर में लॉकडाउन होने से कोचिंग संस्थान बंद है और स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हो पा रही और परीक्षाएं रद्द होने से वह मानसिक तनाव में चल रहे हैं। यह स्टूडेंट अपने परिवार वालों के बीच में जाने के लिए कोचिंग संस्थानों के संस्थापकों व जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। जिसका कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आने के बाद इन छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर पर हेल्प कोटा स्टूडेंट के नाम से अकाउंट बनाकर कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों की समस्या से सरकार को अवगत करवाया। जिसपर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रसंज्ञान लेते हुए उत्तरप्रदेश सरकार से बात की। जिसका सकारात्मक परिणाम निकालकर सामने आने से यूपी सरकार ने राजस्थान के कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों को लेजाने के लिए 200 बसे कोटा भेजने का निर्णय लिया। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद कोचिंग छात्रों में ख़ुशी की लहर है। आगरा से पहुंंची बसे कोटा: शुक्रवार को आगरा के अंतरराज्यीय बस अड्डे से उत्तर प्रदश राज्य परिवहन निगम की करीब 200 बसें रवाना हुईं। इस दौरान व्यवस्था के लिए वहां प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी बसों को सैनिटाइज करके ही भेजा गया। गाड़ी में ड्राइवर, कंडक्टर को मास्क और ग्लब्स भी दिए गए हैं। सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए करीब एक बस में 25 बच्चे ही बैठकर उनको संबंधित जगह छोड दिया जाएगा। हर बस में एक पुलिसवाले के साथ एक होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई है। साथ ही 10 बसों पर एक सब इंस्पेक्टर को सुपरविजन के लिए तैनात किया गया है। बच्चों के खाने पीने के भी सभी इंतजाम किए गए हैं। राजस्?थान सरकार के स्तर पर लिए गए निर्णय पर जिला कलक्टर ओम कसेरा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र गुप्ता को समन्यवय अधिकारी बनाया गया। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एएसपी मुख्यालय राजेश मील को बनाया गया। इन बसों को रवानगी स्थल संज्ञान भवन लैंडमार्क कुन्हाड़ी, साकार भवन होटल कंट्री इन के पास, सत्यार्थ भवन जवाहर नगर, वाइब्रेंट बिल्डिंग विज्ञान नगर, मोशन बिल्डिंग विज्ञान नगर, रेजोनेंस बिल्डिंग विज्ञान नगर से रवाना किया गया।























































































Comments