कोटा में भी कोरोना का कोरोनावारियर्स पर हमला दो चिकित्सा कर्मी पॉजिटिव
- pradeep jain

- Apr 22, 2020
- 1 min read
कोटा देश न्यूज़।
कोटा में आज सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छह नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन पॉजिटिव में दो चिकित्सा कर्मी जिसमें एक ईसीजी टेक्नीशियन एक स्टाफ नर्स शामिल है।
27 वर्षीय ईसीजी टेक्निशियन पूर्वज एवं 43 वर्षीय स्टाफ नर्स है। इस प्रकार कोटा में संक्रमित ओं की कुल संख्या 114 हो गई है।
आजपाई गई पॉजिटिव में एक 20 वर्षीया प्रसूता भी शामिल है जिसकी डिलीवरी आज सुपर स्पेशलिटी विंग में कराई गई उसे जेकेलोन से यहां पर स्थानांतरित किया गया था उसका प्रसव सफलतापूर्वक हुआ । समाचार लिखे जाने तक बच्चा एवं जच्चा ठीक है।
कोरोना पॉजिटिव का आक्रमण कोटा में आज नए क्षेत्र लाडपुरा कोलीपाड़ा में एक एवं अनन्पुतपुरा सुभाष नगर चौराहा के नजदीक पॉजिटिव पाया गया है।
चंद्रघंटा क्षेत्र से 12 वर्षीय बालिका भी पॉजिटिव पाई गई है
राजस्थान में प्रातः 9:00 बजे तक 64 नए पॉजिटिव

आज कुल 64 नए पॉजिटिव मामले आये सामने। कुल पॉजिटिव की संख्या पहुंची 1799,
अजमेर से आज 44 नए पॉजिटिव, जयपुर से चार नए पॉजिटिव, जोधपुर से तीन नए पॉजिटिव, *कोटा से 6 नए पॉजिटिव*, भरतपुर से एक पॉजिटिव, टोंक से 6 नए पॉजिटिव केस मिले।























































































Comments