top of page

कोटा में हुआ एक और कोरोना विस्फोट 24 पॉजिटिव और आए

कोटा देश न्यूज़

प्रताप सिंह तोमर

*24 नए कोरोना पॉजिटिव आने से आंकड़ा पहुंचा 189 पर*

*करीब 85 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की*


ree

कोटा 28 अप्रेल।  मेडिकल कॉलेज से मंगलवार शाम तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 390 नमूनों की जांच में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 189 पहंुच गया है। चिकित्सा विभाग इस महामारी की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर लगातार सर्वे और स्क्रीनिंग करवा रहा है। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मंगलवार को जिले में 84814 लोगों की स्क्रीनिंग की गई,  इसमें 822 टीमों द्वारा 17502 घरों के 74930 सदस्य जिसमें बोरखेड़ा कन्टेनमेंट जोन आकाशवाणी,  भीमगंजमण्डी कन्टेन्मेन्ट जोन (खैड़ली फाटक), खैराबाद ब्लॉक कन्टेन्मेंट जोन, के सदस्य भी शमिल हैं।  इसके अलावा ओपीडी में देखे गए 9474 मरीज व अन्य शामिल हैं। मंगलवार को होम क्वारंटाइन में 2001, क्वारंटाइन सेंटर में 81 तथा आइसोलेशन वार्ड में 178 मरीज भर्ती थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page