top of page

केंद्र सरकार के कार्यालय कल से खुलेंगे


जयपुर। राजस्थान में केंद्र सरकार के कार्यालय सोमवार से पुन: खुलेंगे। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए घोषित लॉकडाउन के पहले दौर के कारण आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालयों को छोड़कर अन्य सभी कार्यालयों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था। इस दौरान अनेक दफ्तरों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घर बैठे राजकीय कार्य निपटाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वेबिनार्स के माध्यम से भी कार्यालयों के काम-काज की समीक्षा की गई। लॉकडाउन 2.0 के तहत पिछले बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार 20 अप्रैल से सभी केन्द्रीय कार्यालय में काम-काज फिर शुरू हो जाएगा। उप-सचिव और उससे ऊपर के पदों पर काम कर रहे अधिकारियों का कार्यालय जाना अनिवार्य होगा। शेष अधिकारियों और कर्मचारियों में से एक-तिहाई को बारी-बारी से कार्यालय आना होगा, ताकि सोशल डिस्टेन्सिंग बनी रह सके। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अनिवार्य रूप से किए जाने वाले उपायों की सूची भी जारी की है। कार्यालय के मुख्य द्वार, कैंटीन, कोन्फ्रेंस हाल, बैठक कक्ष, लिफ्ट और अन्य उपकरणों, फर्श और दीवारों तथा टॉयलेट्स को डिसइन्फेक्ट कराने के निर्देश दिये गए हैं। प्रवेश और निकास द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है। विशेष परिस्थितियों को छोडकर,आगंतुकों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पर्याप्त मात्र में हैंड-वॉश और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं।  अन्य दिशा-निर्देशों में कार्यालय परिसर में आने वाले वाहन को डिस-इनफेक्ट करना, बैठकों और भोजनावकाश के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित करना, गुटका और तंबाकू चबाने और थूकने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना, लिफ्ट में एक बार में अधिकतम दो ही व्यक्तियों को अनुमति देना और लिफ्ट के स्थान पर सीढिय़ों के प्रयोग को प्रोत्साहित करना शामिल है। इसके साथ ही कामगारों का मेडिकल इन्शोरेंस कराने और हर कार्यालय में कोविड19 का उपचार करने में सक्षम निकटतम अस्पताल की सूची लगाने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page