top of page

केन्द्रीय टीम ने जयपुर के कोरोना हॉटस्पॉट रामगंज के जमीनी हालात देखे


ree

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का हॉटस्पॉट बने राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। रामगंज में कोरोना संक्रमण के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को केन्द्र से पांच अधिकारियों की टीम जयपुर पहुंची। टीम ने रामगंज इलाके का दौराकर वहां की भौगोलिक स्थिति, आबादी घनत्व तथा कोरोना को लेकर राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। दौरे के बाद टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश के अन्य अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी ली। केन्द्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे केन्द्रीय वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव संजीव कौशिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में निदेशक बिन्दु तिवारी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. हर्षल साल्वे, एनडीएमए में संयुक्त सलाहकार एसके जैना एवं केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उप सचिव देवेन्द्र एस उइके ने रामगंज इलाके के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में घूमकर प्रदेश के अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके बाद केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक किए गए इंतजामों की जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्रीय टीम से कोरोना महामारी से लडऩे के लिए टेस्टिंग किट, वेंटीलेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरण केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीयकृत खरीद कर राज्यों को उपलब्ध कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान द्वारा चीन से हाल ही में मंगवाये गये रेपिड टेस्ट किट का टेस्ट रिजल्ट ठीक नहीं आ रहा है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की एक रिसर्च टीम इसकी जांच कर रही है। इस जांच की रिपोर्ट एवं आईसीएमआर की गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद ही रेपिड टेस्ट किट के बारे में आगे फैसला किया जा सकेगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page