
कोरोना अपडेट
- Rajesh Jain
- May 19, 2020
- 1 min read
कोरोना अपडेट: कोटा में आज 3, डूंगरपुर के 48 व पाली के 23 नए संक्रमितों के साथ राजस्थान में 122 नए रोगी मिले
कोटा/ जयपुर 19 मई । कोटा शहर में मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 331 तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में 2 महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले है। एक पुरुष पॉजिटिव पाया गया है जो कि साजिदेहरा से है, वहीं दोनों महिलाएं पाटनपोल से है। इससे पूर्व सोमवार रात को 31 वर्षीय रेजीडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं 65 वर्षीय महिला की मृत्यु के बाद जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आया है। कोरोना संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में आज सुबह 9:00 बजे तक 122 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें सबसे अधिक 48 रोगी डूंगरपुर में मिले। आज सुबह तक एक मरीज की और मौत हुई। इसी के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 139 हो गया। साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5629 हो गई है।
आज जो संक्रमित मिले हैं उनमें जयपुर में दो, डूंगरपुर में 48, दोसा में एक,नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में पांच, झालावाड़ में एक, प्रतापगढ़ में दो, धौलपुर में एक, झुंझुनू में दो, पाली में 23, सिरोही में एक, चुरू में एक, टोंक में एक, अलवर में एक व अजमेर में भी एक रोगी मिला है।























































































Comments