कोरोना इंपैक्ट, गरीबों के प्रति अभी बहुत कुछ करना जरूरी ःअभिजीत बनर्जी
- pradeep jain
- Apr 24, 2020
- 1 min read
अभिजीत बनर्जी ने कहा भारत रहमदिली दिखाए

नोबेल विजेता से अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने बीबीसी से कहा है कि भारत को ग़रीबों के प्रति और संवेदना दिखाने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि भारत में लॉकडाउन से लाखों की संख्या में ग़रीब बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं.
अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि हमने अभी तक उस स्तर पर कुछ भी पर्याप्त नहीं किया है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते महीने 24 मार्च को देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. बाद में भारत सरकार ने 23 अरब डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की थी.
इनमें से एक बड़ा हिस्सा ग़रीबों को नक़द देना और उनके लिए खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.
साल 2019 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अपनी पत्नी और को-रीसर्चर ईस्थर डफ़्लो के साथ संयुक्त तौर पर नोबल पुरस्कार पाने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी का कहना है कि सरकार ने कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए जो क़दम उठाया वो बिल्कुल ठीक था.
लेकिन वो आगे कहते हैं “लेकिन लॉकडाउन इस कहानी या परिस्थति का अंत नहीं है. यह बीमारी लंबे समय तक हमारे साथ रहने वाली है. जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक मुश्किलें जारी रहेंगी. फ़िलहाल वैक्सीन इतनी जल्दी बनती नहीं दिख रही. ”
Comments