कोरोना इफेक्ट एलेन की सामाजिक सरोकार की सराहनीय सेवा
- pradeep jain

- Mar 24, 2020
- 1 min read
कोटा. एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत नियमित प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 25 लाख रुपए देने के बाद मंगलवार को शहर में परिवहन सुविधा के लिए पांच वैन लगाई गई। एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि शहर में लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स तक भोजन पहुंचाने तथा भोजन तैयार करने के लिए आवश्यक राशन लाने-ले जाने में दिक्कत आ रही है। कई हॉस्टल संचालकों ने इस संबंध में जिला कलक्टर से वाहनों को अनुमति देने की भी मांग की थी। इस परेशानी को देखते हुए ही पांच वैन सामाजिक सरोकार में लगाई गई है जो कि एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की हेल्पलाइन के माध्यम से संचालित की जाएगी। ये वाहन शहर में किसी भी हॉस्टल संचालक को राशन पहुंचाने तथा कोचिंग स्टूडेंट्स तक भोजन पहुंचाने का कार्य करेगी। ये सभी वाहन जिला प्रशासन से अधिकृत करवा दिए गए हैं, जिन पर स्पेशल पास लगा होगा, जिन्हें पुलिस द्वारा नहीं रोका जाएगा। माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उनके सहयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स, हॉस्टल संचालक व अभिभावकों के लिए गाइड लाइन जारी कर उन्हें जहां हैं वहीं रहने के लिए कहा गया है। यात्राएं नहीं करने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।























































































Comments