कोरोना इफेक्ट ःपूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन
- pradeep jain

- Mar 24, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नाम संदेश में कोरोनावायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय सामाजिक डिस्टेंस बताते हुए कहा कि पूरे भारत में आज रात 12:00 बजे से 21 दिन का लॉक डाउन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि"मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस समय आप देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा. तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउ।न."
प्रधानमंत्री ने कहा की अगर लॉक डाउन सफल नहीं हुआ तो पूरा भारत 21 वर्ष पीछे हो जाएगा पूरी जानकारी अति शीघ्र दी जा रही है























































































Comments