
कोरोना इफेक्ट स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निवास के बाहर मिलेगा भोजन
- pradeep jain

- Mar 25, 2020
- 1 min read
कोटा. देश न्यूज़
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरा देश लॉक डाउन है। इससे सड़कों या फुटपाथ पर रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों व असहाय लोगों पर भोजन का संकट खड़ा हो गया है। यहां तक कि कुछ हॉस्टल्स व पीजी में रहने वाले बच्चे भी इस संकट से गुजर रहे हैं। अस्पतालों में तीमारदारों को भी समस्या हो रही है। इसको लेकर मंत्री शांति धारीवाल ने कार्यकर्ताओं को इन लोगों को समस्या से बचाने के लिए निर्देश दिए है। ऐसे में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के घर के बाहर लोगों को भोजन पैकिट उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी व्यवस्था हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला संभालेंगे। यह व्यवस्था गुरुवार 26 मार्च से शुरू होगी, जिसका समय दोपहर 12 से 2 बजे और शाम को 7 से 9 बजे होगा। इसमें सामाजिक संस्थाएं और प्रशासन के आग्रह पर भोजन पैकिट उपलब्ध कराए जाएंगे।























































































Comments