कोरोना की आड़ में जेल से रिहा होने के लिए अन्य बंदियों के साथ भूख हड़ताल पर उतरा आसाराम
- anwar hassan

- Mar 27, 2020
- 1 min read

जोधपुर। कोरोना की आड़ में जोधपुर जेल से बाहर निकलने के लिए आसाराम सहित करीब एक हजार बंदी भूख हड़ताल पर उतर आए हैं। इन सभी की मांग है कि जेल में कोरोना फैले उससे पहले उन्हें पैरोल पर रिहा किया जाए ताकि वे अपने परिवार के साथ रह सके। देश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक जोधपुर जेल में इस समय 1355 बंदी हैं। उनमें से करीब 1200 बंदी भूख हड़ताल का दावा कर रहे हैं। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि किसी को रिहा करना उनके हाथ में नहीं है। यह फैसला राज्य सरकार ही कर सकती है।























































































Comments