top of page

कोरोना कोरोना इफेक्ट सरकार ने 1लाख70 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज दिया


ree

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लॉकडाउन से प्रभावित गरीब तबके के लोगों की मदद करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के 80 करोड़ गरीबों को प्रति माह 6 किलोग्राम अतिरिक्त राशन मुफ्त में भी देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब तक 5 किलो गेहूं या चावल प्रति गरीब व्यक्ति को सब्सिडी पर मुहैया कराया जाता था, अब 5 किलो राशन अतिरिक्त मिलेगा यानी देश के 80 करोड़ गरीबों को जून के महीने तक 10 किलो सरकारी राशन मिलेगा।


80 करोड़ गरीबों को एक किलो दाल भी मिलेगी: इसके अलावा एक किलो दाल भी गरीब तबके के लोगों को दी जाएगी। हर क्षेत्र के हिसाब से लोगों की पसंद के मुताबिक प्रति माह एक किलो दाल प्रति व्यक्ति के हिसाब से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बाद से लगातार लोगों की मुश्किलों को कम करने के काम में लगी हुई है।

किसानों को मिलेगी 2,000 रुपये की किस्त: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 करोड़ 70 लाख किसानों को 2,000 रुपये की किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।


मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में हुआ इजाफा: मनरेगा में मजदूरी की दर को बढ़ाकर 202 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। इससे 5 करोड़ परिवारों को लाभ होगा। अब तक मनरेगा के तहत मजदूरों की दैनिक दिहाड़ी 182 रुपये ही थी।


बुजुर्गों, दिव्यांगों की पेंशन में 1,000 रुपये बढ़े: 3 करोड़ बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।

20 करोड़ महिला खाताधारकों को हर महीने 500 रुपये: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 20.5 करोड़ महिला खाताधारकों के खाते में प्रति माह 500 रुपये अगले तीन महीने तक ट्रांसफर किए जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते आए संकट से निपटने के लिए यह राशि दी जाएगी।


उज्ज्वला स्कीम के तहत जून तक मुफ्त सिलेंडर: अगले तीन महीने तक उज्ज्वला स्कीम के तहत 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे।


आजीविका मिशन के तहत 20 लाख का लोन: स्वयं सहायता समूहों से जुड़े देश के 7 करोड़ परिवारों के लिए ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरोजगार के लिए 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। अब तक दीनदयाल उपाध्यायन आजीविका मिशन के तहत 10 लाख रुपये लोन ही मिलता था।


इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 24 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन महीने तक किसी भी एटीएम से पैसे निकालने पर कोई चार्ज न लगने का ऐलान किया था। इसके अलावा PAN को आधार से लिंक करने की तारीख को भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है, जो अब तक 31 मार्च ही थी। यही नहीं इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की तारीख को भी तीन महीने के लिए टाल दिया गया है। इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का झंझट भी खत्म हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने पहले ही मिनिमम बैलेंस पर फीस को खत्म कर दिया था, लेकिन वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब किसी भी बैंक में मिनिमम बैलेंस मेंटेंन न करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page