कोरोना की लड़ाई जनता द्वारा लड़ी जा रही है मन की बात में मोदी बोले
- pradeep jain

- Apr 26, 2020
- 2 min read

नई दिल्ली एजेंसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीपुल ड्रिवेन है। यानी इसे जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं। आपके साथ मिल कर शासन-प्रशासन लड़ रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि पूरा देश और नागरिक इस लड़ाई का सिपाही है, लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आप कहीं भी नजर डालिए, आपको एहसास हो जाएगा, कि यह लड़ाई नागरिक लड़ रहे हैं। जब दुनिया में कोरोना से लड़ाई की और इसके तौर-तरीकों पर चर्चा होगी, तो भारत के पीपुल ड्रिवेन लड़ाई की भी चर्चा होगी।
प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ाई के बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स के काम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग अपने इन साथियों को न सिर्फ याद कर रहे बल्कि सम्मान भी दिखा रहे हैं। देश के हर कोने से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जहां लोग सफाई-कर्मियों पर फूल की बारिश कर रहे हैं। पहले उनके काम को कोई नोटिस भी नहीं करता था। डॉक्टर हों, सफाईकर्मी हों या अन्य सेवा में जुटे लोग। अब पुलिस व्यवस्था को लेकर भी लोगों की सोच में बदला हुआ है। पुलिस आज जरूरत मंदों को खाना, दवा पहुंचा रही है। आज पुलिसिंग का मानवीय और संवेदनशील चेहरा उभर कर सामने आया है। यह अवसर है जब आम लोग और पुलिस भावनात्मक तौर पर जुड़ें।
मोदी ने कहा- कोरोना से लड़ाई में आप कुछ कर सकें, इसके लिए सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है। ये प्लेटफॉर्म है covidwarriors.gov.in। सरकार ने इस प्लेटफॉर्म से तमाम सामजिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को एक-दूसरे से जोड़ दिया है। इससे अब तक सवा करोड़ लोग जुड़े हैं। आप भी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ कर देश की सेवा कर सकते हैं, कोविड वाॉरियर बन सकते हैं।























































































Comments