top of page

कोरोना जैन समाज ने सौंपी 50 फागिंग मशीनें

कोटा, 26 मार्च। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर तलवंडी तथा दिगम्बर जैन सोशल गु्रप ‘अनुभव’ की ओर से गुरूवार को जिला प्रशासन को 50 फोगिंग मशीनें सौंपी गईं। विकास जैन अजमेरा ने बताया कि अक्षम कल्याण संस्था के सहयोग से समाजसेवी एकता धारीवाल और सकल दिगम्बर जैन समाज के कार्याध्यक्ष जेके जैन की मौजूदगी में जिला कलैक्टर ओम कसेरा को सभी 50 मशीनें सौंपी गईं। इस दौरान जिला कलैक्टर ओम कसेरा ने कहा कि सभी स्प्रिंकलर आॅटोमैटिक बैट्रीचालित हैं। नगर निगम को सोडियम बाई क्लोराइड का सोल्यूशन उपलब्ध करा दिया गया है। ये छोटी मशीनें होनेे के कारण जहां बड़ी मशीनें और फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकती हैं। वहां पर भी आसानी से छिड़काव किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य बीमारियों में भी कीटनाशक के छिड़काव में यह मशीन उपयोगी होगी। एकता धारीवाल ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही थी कि प्रशासन को फोगिंग कराने के लिए स्प्रिंकल मशीनों की आवश्यकता है। ये सभी 50 मशीनें शहर की तंग गलियों में महामारी को रोकने में कारगर सिद्ध होगी। गले में टागने वाली यह मशीन रखरखाव की दृष्टि से भी उपयोगी है। बाद में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए छिड़काव में भी काम आ सकेंगी। इस बीमारी से बचाव में प्रशासन अपेक्षित कार्य कर रहा है, वहीं शहरवासी भी सहयोग दे ंतो बचाव संभव है। जेंके जैन ने कहा कि महामारी को देखते हुए जैन समाज की सभी संस्थाएं अपना सहयोग प्रशासन को देने को तैयार है। वहीं, जैन उपयोगी भवन को भी प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है। इस अवसर पर विकस जैन अजमेरा, सोशल गु्रप अनुभव के महासचिव अशोक जैन जोरा, तलवंडी जैन मंदिर के महामंत्री रविन्द्र लुहाड़िया, लाल मंदिर के अध्यक्ष लोकेश जैन, एमबीएस चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. नवीन सक्सेना, राजीव भारती समेत कईं लोग उपस्थित थे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page