कोरोना ःनागरिक नहीं कर रहे लोक डाउन का पालन
- pradeep jain

- Mar 24, 2020
- 2 min read
लॉक डाउन का आमजन नहीं कर रहा पालन
लालसोट 24 मार्च। वैश्विक महामारी करोना से आमजन को बचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा की हुई है।
उसके बावजूद भी कस्बे व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में आमजन लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
लालसोट थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि लॉक डाउन की पालना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है तथा सभी को अपने घरों से बाहर नही निकल कर, घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं जो लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनको पाबंद किया जा रहा है। पर फिर भी लालसोट शहर के नागरिक अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर आकर बंद बाजारों मे विचरण करने से बाज नहीं आ रहे है। लोग झूंड बनाकर शहर की बंद दुकानों पर बैठकर अपना ओर अपने परिजनों सहित शहरवासियों का भी खयाल नहीं रखते। चौधरी ने कहा कि अगर शहर की आमजनता का यही रवैया रहता तो पुलिस प्रशासन को सख्ती से पेश आना पडेगा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजार में भी किराना, सब्जियों की दुकानों के लिए एक निर्धारित समय सीमा तय किया है। दुकानदारों को निर्धारित समय पर ही दुकान खोलने के लिए पाबंद किया गया। इन दुकानों को निर्धारित समय मे ही दुकान खोलने व अन्य सभी दुकानों को पूर्णतया बन्द रखने के लिए प्रशासन द्वारा अलर्ट किया गया है। जिला प्रशासन व राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कर गरीब लोगों को राशन, बीमारों को दवाइया व अन्य जरूरत मंद लोगो को आवश्यक समान पहुचाने के लिए सूची तैयार की जा चुकी है।























































































Comments