कोरोना योद्धा के रूम में काम कर रहे कार्मिकों , व आम लोगों की सुरक्षा को लेकर समाज सेविका अर्चना का
- anwar hassan

- Apr 23, 2020
- 2 min read
सवाई माधोपुर 23 अप्रैल।,(राजेश शर्मा ) देश और पूरा संसार आज ऐसे समय से गुज़र रहा है जिसकी कल्पना भी हम में से कभी किसी ने नहीं की थी। पर हम इंसानों के पास मुसीबत से टक्कर लेने की जो सबसे बड़ी शक्ति है, वो है हमारी एकजुटता, एकजुट हो कर हम देखें की इस समय हम इस महामारी से लड़ने में हमारी सरकार, डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, सफाईकर्मी , प्रशासन , ओर इन सब में एक ओर महत्व पूर्ण कड़ी के रूप में कोरोना महामारी में अपना ओर अपने परिवार का जीवन दाव पर लगाकर मैदान में डटे हैं की सहायता कर सकते हैं।
ये ज्जबा है दौसा सांसद श्रीमती जास्कौर मीना की पुत्री ओर अनुराग अर्चना फाउंडेशन की फाउंडर चेयर पर्सन अर्चना मीना का
अर्चना उस दिन से एक मिशन के रूप में काम कर रही है, जिस दिन से प्रदेश ओर देश में लॉक डाउन की घोषणा हुई है ।
अर्चना अपनी माता सांसद जस्कौर कि प्रेरणा से एवं पिता श्रीलाल मीना व पति भारतीय prashashnik अधिकार राजेश मीना के दिशनिर्देशों के अनुसार सवाई माधोपुर के उन क्षेत्रों में पहुंची जन्हा लॉक डाउन के कारण घर में राशन नहीं था या समाप्ति की ओर था उन लोगो को सुखी खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाए।ये सिलसिला कई दिन चलाने के बाद उन्होने निर्णय लिया फिल्ड में लोगो का जीवन बचाने में लगे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा करने का।इस निर्णय के साथ ही अर्चना ने पहले खुद ने अपने घर में मास्क तैयार किए ओर अपनी टीम के साथ करीब 11हजार मास्क चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों , मीडिया के लोगो व कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो को वितरित किए, साथ ही सैनिटाइजर का भी वितरण किया।उन्होंने इस अभियान की शुरुआत होटल अनुराग पैलेस के सभी कर्मचारियों को सैनिटाइजर व खुद के हाथों से तैयार किए मास्क वितरित कर किया। अर्चना का कहना है कि उन्होंने प्रण लिया कि हम ऐसे 11 हज़ार मास्क ओर बनाएंगे और जरूरतमंदों को देंगे ताकि वे सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने अपील कि है कि मेरी बहनें जो घर में ऐसा करने में सक्षम हैं, घर में मास्क बनाएं और देश को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान दें।
इस मौके पर सांसद जस्कौर मीना ने कहा कि वे दौसा सांसद होने के कारण दौसा में तो ध्यान दे ही रही है ,लेकिन सवाई माधोपुर उनकी अपनी धरती है जिसकी भी चिंता करना उनका प्रथम दाईत्व है,ओर इसी सोच को लेकर वे सवाई माधोपुर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ओर अन्य प्रबुद्ध जनों के मार्ग दर्शन से जितना जिस तरह का सहयोग किया जा सकता है कर रही हूं,उन्होंने अर्चना के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से उनका मारगदर्शन करने की अपील की।



























































































Comments