कोरोना योद्धा पवन वर्मा दिल्ली में संक्रमितों के उपचार में जुटे हैं
- anwar hassan

- Apr 20, 2020
- 1 min read

निवाई,20 अप्रेल । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिल्ली में जारी जंग में निवाई गुदड़ी का लाल पवन वर्मा भी अपनी जानकी परवाह किये बिना दिन रात क्वारीटाइन सहित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रोगियों के उपचार में दिन रात सेवाएं दे रहे हैं।
ऐसे कोरोना योद्धाओ में शुमार किये जाने वाले पवन वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा नई दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर विगत एक पखवाड़े से नियमित सेवाएं दे रहे है। जहां पवन वर्मा कोरोना संक्रमण की जांच करने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित रोगियों को दवा देने सहित कई प्रकार की सेवाओं में जुटा है। पवन उसके पिता के इकलौते पुत्र हैं। उनके पिता एवं माँ उसकी धर्मपत्नी भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर निवाई में चिंतित है। लेकिन रोज प्रतिदिन वीडियो कॉलिंग के जरिये दिन में तीन चार बार बात कर कुशलक्षेम जान रहे है । पवन से जब निवाई आने की बात की जाती है वो बताता है ,वो यहां पूरी तरह सुरक्षित है महफूज है और वो कोरोना से जंग जीत कर ही आएंगे। मजेदार बात तो यह भी इसी कोरोना वार्ड में पवन के जीजा जी प्रगट सिंह भी नियमित दिनरात सेवा दे रहे हैं।























































































Comments