कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया
- pradeep jain

- Apr 24, 2020
- 2 min read

मुंबई।
मुंबई के नानावती अस्पताल में Covid-19 पॉजिटिव दो महिलाओं ने दो स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. 35 साल की महिला ने बेटी जन्म दिया. यह महिला दक्षिण मुंबई की रहने वाली है. वहीं मुंबई के एक उपनगर की रहने वाली 25 साल की एक और महिला ने बेटे को जन्म दिया. दोनों बच्चों को उनकी माओं से अलग रखने का विशेष इंतजाम किया गया है.
दो स्वस्थ बच्चों के जन्म से न सिर्फ उनके परिवारों बल्कि नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स और अन्य हेल्थकेयर वर्कर्स में भी खुशी है. ये डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स रात-दिन Covid-19 महामारी से लड़ाई कर रहे हैं और मरीजों के इलाज में जुटे हैं
अस्पताल में इंटरनेशनल केस स्टडीज के निरीक्षण के बाद स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को अपनाया जा रहा है. इन दोनों Covid-19 पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाओं को एडमिट करने से पहले ही प्रसूति और स्त्री रोग विभाग, संक्रामक बीमारी विशेषज्ञों और शिशु रोग विभाग ने पूरे समन्वय के साथ एक्शन प्लान बनाया.
नानावती अस्पताल के प्रसूति और स्त्री रोग विभाग में वरिष्ठ सलाहकार डॉ सुरूचि देसाई ने कहा, “ऐसी बहुत कम सर्जरी ही भारत में हुई है. इसके लिए स्पेशल अब्स्टेट्रिक्स यूनिट (विशेष प्रसूति इकाई) बनाई गई, जहां संक्रमण नियंत्रण प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखा गया. हमने सर्जिकल स्टाफ को कम से कम रखा और उन्हें PPE के इस्तेमाल के लिए ट्रेंड किया गया. स्पेशल COVID कॉरिडोर भी बनाए गए जिससे मां और बच्चे को सुरक्षित लाया ले जाया जा सके.”
सर्जिकल यूनिट ने ये अतिरिक्त सतर्कता बरती कि मां और बच्चे के बीच किसी तरह का संपर्क न हो. दोनों बच्चों के जन्म के बाद नियोनेटोलॉजिस्ट्स की टीम ने बच्चों को स्पेशल आइसोलेशन इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया. इस टीम का नेतृत्व शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ तुषार मनियार ने किया. बच्चों का COVID 19 स्टेट्स तीसरे और आठवें दिन चेक किया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.























































































Comments