top of page

कोरोना संकट से लडऩे में राज्य सरकार ने किया सराहनीय कार्य - आचार्य सुकुमालनंदी


ree

सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। (राजेश शर्मा)। देश के सबसे कम उम्र मे दीक्षित संत शिरोमणि, राष्ट्र संत आचार्य सुकुमाल नंदी जी गुरुदेव ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है ऐसे समय में भारत सरकार और राजस्थान सरकार दोनों का कार्य बहुत प्रशंसनीय है। जिन्होंने इस बीमारी की रोकथाम के लिए काफी कुछ प्रयास किए और उचित समय मे उचित निर्णय लिये। विशेषकर राजस्थान सरकार ने कोरोना महायुद्ध मे अद्भुत साहस सुझबूझ और विवेक का परिचय दिया और सम्पूर्ण विश्व को यह संदेश दिया कि कोरोना पीडि़तों को लेकर कोई जाति धर्म और संप्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा और कोरोना से प्रभावित व्यक्ति को केवल बीमार व्यक्ति के रूप में ही प्रदर्शित किया जाएगा। इतना ही नहीं पीडि़तों के लिए जाति धर्म और वर्ग को बताने वाले प्रपत्र को ही बदल दिया और सभी जगह कोरोना प्रभावित व्यक्ति को सिर्फ बीमार व्यक्ति के रूप मे दिखाया गया। आचार्यश्री ने कहा कि वास्तव मे सबसे बड़ा इंसानियत धर्म है और इंसान की कोई जाति और संप्रदाय नही होता। इसके अलावा प्रवासी विद्यार्थियों को घर जाने का मौका भी दिया और वो भी बड़ी सावधानी पूर्वक ,सोशल दूरियो का ध्यान रखते हुए। कोरोना से प्रभावित मरीजों मे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश ,गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल,पंजाब जैसे राज्यों से राजस्थान की मृत्यु दर भी कम है। हालांकि देश में कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां पर कोरोना से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। राजस्थान में भीलवाड़ा का उदाहरण विश्व के लिए अनुकरणीय है। इसका अधिकांश श्रेय राजस्थान सरकार को जाता है। आचार्य ने यह भी मंगल कामना की है कि धरती पर कोरोना महामारी का प्रकोप जल्दी से जल्दी शांत हो और सभी पीडीत व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ हो कोई भी मृत्यु को प्राप्त नही हो। युवा आचार्य सुकुमालनंदीें जी ने सम्पूर्ण देश की जनता से अपील की है कि वे रमजान के दिनों मे घर पर ही रहे और अक्षय तृतीया पर्व पर कोई भी बाहर नही निकले और सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को सभी लोग पालन करे। अक्षय तृतीया दान पुण्य करने का त्योहार है। हम गरीबों को और जरूरतमंद लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा आवश्यक चीजों को दान करें और सोशल दूरियां का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रकार से पुण्य कमाऐं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page