top of page

#कोरोना से युद्ध# प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आर्थिक मदद देने का आह्वान किया


ree

नई दिल्ली।

देश में एक दिन मैं कोरोना से संक्रमित मरीजोंकी संख्या बढ़ती जा रही है आज अब तक पिछले 24 घंटों में 149 मरीज सामने आए हैं ।इसमें 2 मरीजों की मृत्यु भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोनावायरस से सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों को है। कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली के एम्स द्वारा देशभर में डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने का काम प्रारंभ हो गया है।

इस लड़ाई में सरकार के सारे विभाग जुट गए हैं रेलवे द्वारा अपने कोचों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदलने का कार्य शुरू हो गया है प्रोटोटाइप वार्ड तैयार भी कर लिया गया है

भविष्य में मरीजों की बढ़ती हुई संख्या के आधार पर यह तैयारियां की जा रही है ताकि अस्पतालों में जगह न होने पर रेलवे के इन कोचो को वार्ड के रूप में काम में लिया जा सके इसके अनुरूप सारी तैयारियां चल रही है

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे पीएम-केयर्स फंड में कोरोना से लड़ाई के लिए आर्थिक मदद दें। पीएम की इस अपील के कुछ ही देर बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इसमें 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। अक्की ने कहा- यह ऐसा वक्त है, जब हमारे देश के लोगों के जीवन की जिंदगियों का सवाल है और हमें वह सब कुछ करना होगा, जिसकी जरूरत है। मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर्स फंड में देने का वचन देता हूं। चलिए जानें बचाते हैं। जान हैं, तो जहान है।

उधर, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है- सभी बीजेपी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की सैलरी केंद्रीय राहत कोष में दान करेंगे, ताकि कोविड-19 के खिलाफ जंग जीती जा सके।

इसी बीच, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जगहों पर फंसे दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना संकट के दौरान उनके घरों तक पहुंचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1000 बसें चलवा दी हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page