#कोरोना से युद्ध # राजस्थान में संक्रमितो की संख्या 45 हुई सिर्फ भीलवाड़ा में दो पॉजिटिव बढ़े
- pradeep jain

- Mar 27, 2020
- 1 min read
जयपुर। देश न्यूज़। राजस्थान में कोरोमा से पीड़ित संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटे में दो बढ़ी है । इसके पश्चात कोरोना पॉजिटिव की संख्या 45 हो गई है राजस्थान में यह दो पॉजिटिव भीलवाड़ा में बढ़े हैं । अन्य जिलों में पॉजिटिव की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है भीलवाड़ा के अलावा राजस्थान में जयपुर झुंझुनू जोधपुर पाली प्रतापगढ़ एवं सीकर में पॉजिटिव हैं अन्य जिलों में अभी तक प्रातः 9:00 बजे तक कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है।























































































Comments