top of page

कोरोनाः सोशल डिस्टेंडिंग से कोरोना के मामलों में 62% कमी

नई दिल्ली, 24 मार्च । सोशल डिस्टेंसिंग यानि अलग रहने या आपस में दूरी बना कर रहने से कोविड के मामलों में 62 फीसदी तक की कमी आ सकती है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केन्द्र (आईसीएमआर) द्वारा किए गए गणितीय आकलन के अनुसार अगर लोग कुछ दिनों तक घरों में ही रहें तो कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों में 62 फीसदी तक की कमी आ सकती है। इसके साथ एयरपोर्ट पर किए जा रहे थर्मल स्क्रीनिंग से कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने से संक्रमण के फैलाव को तीन दिन से लेकर तीन हफ्तों तक टाला जा सकता है।

मंगलवार को आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. रमण आर गंगाखेडकर ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के शुरुआती नतीजों पर गणितीय मॉडल तैयार किया गया है। इसके अध्ययन से पता चलता है कि सोशल डिस्टेंसिंग इस संक्रमण के फैलाव को काफी हद तक कम कर सकती है। इसके साथ जब कोरोना के मामले अपने सबसे ऊंचे स्तर पर हो तो, सोशल डिसटेंसिंग से मामलों में 89 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। इसलिए वैश्विक महामारी कोविड को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है कि लोग कुछ दिनों तक घरों में ही रहें, सुरक्षित रहें।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page