कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पडौसी ने किया विवाहिता से दुष्कर्म
- anwar hassan

- Apr 26, 2020
- 1 min read

जयपुर । कोतवाली थाना इलाके में पडौसी द्वारा एक विवाहिता के साथ कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस पीडि़ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि इलाके निवासी 35 वर्षीया विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि पड़ौस में लेखराज नाम का व्यक्ति रहता है, जिसका घर पर आना जाना है। करीब दो साल पहले लेखराज घर पर आया और पीने के लिए कोल्डड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद पीडि़ता बेहोशी की हालत में हो गई। इस दौरान लेखराज ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और घटना का वीडियो बना लिया। पीडि़ता को जब होश आया तो उसने घटना का विरोध किया, इस पर लेखराज ने वीडिओ दिखाया और कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो वह यह वीडियो वायरल कर देगा। पीडि़ता ने लोक-लाज की शर्म से घटना के बाजरे में किसी को नहीं बताया, लेकिन अब पीडि़ता का आरोप है कि लेखराज आए दिन वीडिओ वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इस पर उसने थाने की शरण ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।























































































Comments