किसानों की मुसीबत बढ़ा सकता है मौसम
- anwar hassan

- Apr 21, 2020
- 1 min read

जयपुर। उत्तर भारत में बर्फबारी ने सोमवार को प्रदेश के 12 से अधिक जिलों में मौसम बदल दिया। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश में 23 और 24 अप्रेल को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है जिससे किसानों की मुसीबत और बढ़ सकती है। रविवार मध्यरात्रि बाद बादल गरजे, बिजली चमकी और बारिश शुरू हो गई। कई जिलों में सुबह बारिश हुई। इससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन खेतों में निकाला जा रहा अनाज भीग गया। किसानों ने बमुश्किल फसल निकाली। मगर बारिश से मुसीबत बढ़ गई। जयपुर में दिन का पारा 7.6 डिग्री गिर गया। रविवार को यह 36.4 डिग्री था, सोमवार को 28.8 डिग्री दर्ज हुआ।
14 जिलों में येलो अलर्ट-श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, धौलपुर में 23 और 24 अप्रेल को आंधी-बारिश की चेतावनी है। साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की भी चेतावनी दी गई है। ऐसे में आगामी 25 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन व रात में पारा सामान्य से कम रहने और गर्मी के तेवर ढीले रहने की संभावना है।























































































Comments