कैसे रुकेगा कोटा में कोरोना विस्फोट*
- anwar hassan

- Apr 24, 2020
- 2 min read

@( प्रताप सिंह तोमर) कोटा में आज कोरोना बम फूटा, एक साथ 18 पॉजिटिव मिले हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। कोटा में संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। औसत 2-3 संक्रमित रोज़ मिल रहे है।वो भी किसी एक क्षेत्र से नही बल्कि अलग-अलग क्षेत्रो से मिले हैं।फिर भी लोग गंभीरता नही दिखा रहे है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग व सार्वजनिक रूप से मास्क लगाने की मेडिकल एडवायजरी जारी की गई है और इसकी अवहेलना करने पर सजा का प्रावधान भी है, लेकिन इसे लोग गंभीरता से नहीं ले रहे। न तो सही तरीके से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं।लोग घरों से बिना मास्क लगाए ही बाहर घूम रहे है। गलियों में सब्जी और फलों के ठेलो पर महिलाओं की भीड़ बदस्तूर जारी है।जिला कलेक्टर ने भोजन बाटने के नाम पर फ़ोटो खिंचवाने के शॉक पर कानूनी रोक लगाई तो अब फ़ोटोवीरो ने पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को माला पहनाकर जुलूस निकालने के बहाने फ़ोटो खिंचवाने का रास्ता निकाल लिया। अफसोस तो इस बात का है कि पुलिस प्रशाषन के अधिकारी 10 रुपये की माला के चक्कर में खुद ही सोशल डिस्टेंस का उलंघन कर रहे है। वो भी तब जब कि एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाया गया है और पूरा थाने का स्टॉफ क़वारेन्टीन है।नए कोटा क्षेत्र में तो लॉक डाउन को लेकर और भी बुरा हाल है।लोगो का पार्को में मॉर्निंग वॉक करने जाना और शाम को सड़कों पर घूमना लगातार जारी है।लॉक डाउन से पहले तो महावीर नगर थाने की गाड़ी इलाके में घूमती नज़र आती थी, परंतु लॉक डाउन के घोषणा के बाद तो लोग उस गाड़ी को देखने को ही तरस गए।लोगो में ये आम चर्चा है कि महावीर नगर पुलिस की जिम्मेदारी तो केवल भोजन के पैकेट तैयार करने की ही है।इस इलाके में शहर के बाहर से आने वाले लोगो की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रशाषन को स्थानीय लोग लगातार सूचित कर रहे है कि बाहर से आ रहे इन लोगो को घर के अंदर रहने के लिए पाबंद करे।लेकिन कोई उनका सर्वे करने तक नही आया है। एक व्यक्ति तो 2 दिन पहले हिमाचल प्रदेश से मोटर साईकल द्वारा कोटा आया है। और उसकी शहर के किसी चेक पॉइंट पर कोई जांच नही हुई। इसीप्रकार उत्तर प्रदेश,सवाई माधोपुर,झालावाड़ से भी लोग आये हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर लोग तो गंभीर नजर नहीं आ रहे है।परंतु लगता है जैसे प्रशाषन भी अब थक चुका है ?























































































Comments