खेड़ली फाटक पहुंचा कोरोना, कोटा में 7 नए मरीज सामने आए
- anwar hassan

- Apr 28, 2020
- 1 min read

कोटा। शहर में अब हॉटस्पॉट के बाहर भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में 3 और शाम को 4 नए मरीज सामने आए हैं। अब शहर में पॉजिटिव आए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 165 हो गया है। शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक खेड़ली फाटक, पाटनपोल दो सुकेत कंस्ट्रक्शन कंपनी मे कार्यरत पॉजिटिव मिले हैं। एक मरीज की मौत-कोटा में भर्ती मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं लेकिन सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद कोटा में मौतों का आंकड़ा पांच हो गया है। गंधीजी की पुल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला था। न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज इलाज चल रहा था। चिकित्सा विभाग के मुताबिक बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में मिले 3 मरीजों में दादाबाड़ी प्रतापनगर निवासी 21 वर्षीय युवक, इंद्रा मार्केट में गन्धीजी की पुल से 70 साल की बुजुर्ग महिला व सुकेत निवासी एक 36 साल का युवक शामिल है। प्रतापनगर को लेकर गफलत-कोटा में सोमवार को प्रतापनगर निवासी एक युवक पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई । दरअसल कोटा में दादाबाड़ी, भीमगंजमंडी और बोरखेड़ा में इसी नाम की है 3 कॉलोनियां है। गौरतलब है कि संक्रमित आया युवक प्रताप नगर, दादाबाड़ी निवासी है।























































































Comments