गंगापुरसिटी में कोरोना सर्वे के लिए पहुंची टीम से अभद्रता, मारपीट पर उतारू लोगों से भागकर बचाई जान
- anwar hassan

- Apr 24, 2020
- 1 min read

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में नहर रोड इलाके के वार्ड 26 में गुरुवार को हाउस सर्वे के दौरान एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों से अभद्रता का मामला सामने आया है। कोरोना सर्वे के लिए यहां पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने जानकारी देने से मना तो किया ही साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भी दी।
ड्यूटी अन्यत्र लगाने की गुहार स्वास्थ्य कर्मियों ने लिखित शिकायत मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी बत्ती लाल मीणा से की है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन में बताया कि 40—45 लोग एकजुट होकर मारपीट पर उतारू हो गए। हमने किसी प्रकार मौके से भाग कर बचाव किया। उन्होंने ड्यूटी कहीं अन्यत्र लगाने की गुहार की है। उधर उप जिला कलेक्टर विजेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि मामले में शिकायत मिली है। पुलिस उपाधीक्षक को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना से लंबे समय तक अछूते रहे सवाई माधोपुर जिले में भी कोरोना संक्रमण दस्तक दे चुका है। यहां पिछले रविवार को जिले के चार लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इसके बाद से प्रशासन व चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय में 15 अप्रेल को लिए कोरोना सैंपल में चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिले में मिले 4 कोरोना पॉजीटिव में से दो कोरोना पॉजीटिव मरीज गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के सालोदा मोड़ और वसुंधरा कॉलोनी के निवासी हैं। तीसरा कोरोना पॉजीटिव बामनवास के सूकार गांव का निवासी व चौथा कोरोना पॉजीटिव बामनवास के ही गढ़ी सुमेल गांव का निवासी है। चारों कोरोना पॉजीटिव की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है।























































































Comments